द अफ्रीका ने पाक को दूसरे टी-20 में दी 6 विकेट से मात

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (22:46 IST)
लाहौर:तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस के पहली बार लिये गये पांच विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
<

#DidYouKnow Mohammad Rizwan is the first wicketkeeper-batsman to score 50+ score in three consecutive T20I matches.

89  
104*  
51  

Watch #PAKvSA Live: https://t.co/dtfdkESNTz#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BBrLi2AYzZ

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2021 >
प्रिटोरियस ने चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर महज 144 रन बना सकी । दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
<

 Five-wicket haul for Dwaine Pretorius!

Watch #PAKvSA Live: https://t.co/JDojbzmfIr#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/08ZUb06QRr

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2021 >
दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और पिटे वान बिलजॉन ने 42-42 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी की। डविड मिलर (नाबाद 25) और कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 17) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
 
इससे पहले पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन बनाये जबकि फहीम अशरफ ने आखिरी ओवरों में 12 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैन ऑफ द मैच प्रिटोरियस के पांच विकेट के अलावा एंडिले फेहलुक्वाये और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाये। श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।(भाषा)