अंतिम टेस्ट क्रिकेट में पुष्पकुमारा ने इंग्लैंड की जीत का इंतजार लंबा कराया

Webdunia
सोमवार, 26 नवंबर 2018 (21:48 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के 11वें नंबर के बल्लेबाज मलिंडा पुष्पकुमारा ने नाबाद 42 रन बनाकर तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की जीत का इंतजार लंबा करा दिया।
 
 
जीत के लिए 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चाय तक नौ विकेट पर 284 रन बना लिए थे। श्रीलंका को लगातार तीसरी हार से बचने के लिये 43 रन और बनाने हैं। 
 
दूसरी ओर इंग्लैंड की नजरें 1963 के बाद विदेश दौरे पर पहली बार श्रृंखला में मेजबान का सफाया करने पर लगी है। उस समय टेड डैक्सटर की इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड में 3.0 से जीत दर्ज की थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख