स्टीफन कुक के शतक से दक्षिण अफ्रीका मजबूत

Webdunia
बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (23:26 IST)
पोर्ट एलिज़ाबेथ। ओपनर स्टीफन कुक (117 ) के शानदार शतक से  दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 351 रन बना कर अपनी स्थिति बेहद मज़बूत कर ली।   
दक्षिण अफ्रीका के पास अब कुल बढ़त 432 रन की हो गयी है और उसके पांच विकेट शेष हैं। कुक ने इस साल का अपना तीसरा शतक बनाया।  कुक के सभी तीनो शतक इसी साल बने हैं। कुक ने पहली पारी में 59 रन बनाये थे। दूसरी पारी में उन्होंने 178 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए।
    
कुक ने डीन एल्गर (52) के साथ पहले विकेट  के लिए 116 रन की शानदार साझेदारी की। कुक ने फिर हाशिम अमला(48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। एल्गर ने 102 गेंदों में चार चौके और अमला ने 53 गेंदों में पांच चौके लगाए। जे पी डुमिनी ने 25 रन बनाये।
     
स्टंप्स के समय कप्तान फाफ डू प्लेसिस 41 रन और क्विंटन डी कॉक 42 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 74 रन जोड़ लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने 74 रन पर दो विकेट लिए जबकि सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और दुष्मंता चमीरा ने एक-एक विकेट लिया।
    
इससे पहले श्रीलंका ने कल के सात विकेट पर 181 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 205 रन पर समाप्त हुई। तेज गेंदबाज़ वेर्नोन फिलेंडर ने 20 ओवर में 45 रन पर पांच विकेट लिए जबकि काइल एबोट को 63 रन पर तीन विकेट मिले। (वार्ता) 
अगला लेख