गावस्कर की कोहली को नसीहत, क्षेत्ररक्षण सजाने और गेंदबाजी बदलाव को सीखें

Webdunia
गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (23:34 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि विराट कोहली को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है, खासकर तकनीकी पहलुओं पर। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 1-4 की निराशाजनक हार के बाद गावस्कर ने कोहली को उनकी गलतियों का अहसास करवाया, क्योंकि पूरी सीरीज के दौरान वे इंग्लैंड में ही थे।
 
 
कोहली में अनुभव की कमी : गावस्कर ने कहा कि हमने पहले दक्षिण अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में भी, ऐसे कुछ मौके आए जब उनके द्वारा सजाए गए क्षेत्ररक्षण या समय पर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था। फिर से इसकी कमी दिखाई दी। उन्होंने जबसे कप्तानी संभाली है, तब से 2 साल (उन्होंने 4 साल पहले कप्तानी संभाली थी) ही हुए हैं इसलिए कभी-कभार अनुभव की कमी दिखाई देती है।
 
गलत समय पर पूछा गया सवाल : हालांकि लिटिल मास्टर ने कोहली की एक रिपोर्टर के सवाल पर प्रतिक्रिया को तवज्जो नहीं दी जिसमें इस पत्रकार ने पूछा था कि क्या वे कोच रवि शास्त्री के उस बयान से सहमत हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यह पिछले 15 साल में विदेश का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है? यह पूछने पर कि क्या पत्रकार द्वारा पूछा गया यह सवाल जायज था? तो गावस्कर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसे पूछने का समय गलत था।
 
रवि की मंशा गलत नहीं थी : गावस्कर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो रवि शास्त्री ने ऐसा कहा होगा कि पिछले 15 साल में दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम ताकि टीम का मनोबल बढ़ सके। मुझे नहीं लगता कि वे पिछली टीमों को बेकार बताने की कोशिश कर रहे थे। मेरा मानना है कि कोच की मंशा यह नहीं थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख