इस एप्प पर युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे सुरेश रैना

Webdunia
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (21:35 IST)
नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फ्रेंट रो एप्प से मेंटर की भूमिका में आ रहे हैं और इसके जरिए वह युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।


फ्रंट रो एप्प को आईआईटी दिल्ली के ईशान प्रीत सिंह ने तैयार किया है और इस एप्प के जरिए क्रिकेट, कॉमेडी और गायन लोगों को सिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट सिखाने के लिए इस एप्प के साथ रैना, भुवनेश्वर और चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी जुड़े हैं। इस एप्प के साथ जुड़ने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए एक कोर्स होता है जिसमें 20 से 25 रिकॉर्डेड सत्र होते हैं।

युवा खिलाड़ी इस एप्प के जरिए क्रिकेट की बारीकियों को सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके इस एप्प से देश के 700 शहरों से यूजर्स जुड़े हैं जो अपने कौशल को सुधारना चाहते हैं। इस एप्प में कोर्स हिंदी में है और इसके ज्यादातर यूजर्स उत्तर और पश्चिम भारत से हैं। ईशान ने बताया कि रैना बल्लेबाजी, भुवी गेंदबाजी और चहल लेग स्पिन की बारीकियों को सिखाते हैं। क्रिकेट के बाद उनका कदम बैडमिंटन को लाना रहेगा क्योंकि यह देश का एक लोकप्रिय खेल है और इसमें भारत के पास अच्छी संभावनाएं हैं। इस एप्प के साथ जुड़ने वाले लोगों की उम्र 15 से 35 साल तक है।
 
 
देश के लिये समर्पण और उत्साह में कमी नहीं आने दूंगा: रैना
 
लखनऊ:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर सुरेश रैना ने बुधवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी मेें कहा कि देश और उत्तर प्रदेश के लिये उनके उत्साह और समर्पण की भावना भविष्य में भी बरकरार रहेगी।
 
 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में यूपीसीए द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद रैना ने कहा, “मैं यूपीसीए से मिले सम्मान से अभिभूत हूं। मैं इसके लिये जय शाह और राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी अपने राज्य और देश के लिये मेरे उत्साह और समर्पण भावना में कोई कमी नहीं आयेगी।” रैना ने हाल ही सम्पन्न सैयद मुश्ताक टी-20 ट्राफी के लिये उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
 
 
इससे पहले यूपीसीए ने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में अपने पूर्व, अंतरराष्ट्रीय एवं जूनियर क्रिकेटरों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह रहे जबकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
 
 
समारोह की शुरुआत के पहले जय शाह ने राजीव शुक्ला और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह और उदय सिन्हा के साथ इकाना स्टेडियम के मैदान और खासतौर से ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया। जय शाह स्टेडियम की भव्यता से काफी प्रभावित भी हुए। साथ उन्होंने यह भी जानकारी हासिल की कि ड्रेसिंग रूम से बल्लेबाज तय नियमों के तहत दो मिनट में विकेट तक पहुंच पाएगा या नहीं। उन्होंने अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए।
 
 
यूपीसीए के सचिव ने जय शाह द्वारा बीसीसीआई में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उनसे यूपीसीए को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल के मैच आवंटित करने का आग्रह भी किया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना और बायें हत्था पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह को जय शाह ने स्मृति चिन्ह व पटि्टका पहनाकर सम्मानित किया।
 
इसके बाद, पूर्व खिलाडि़यों में गोपाल शर्मा, शशिकांत खांडेकर, ज्ञानेंद्र पांडेय, महिलाओं में नीतू डेविड और रीता डे को सम्मानित किया गया। यूपीसीए ने 2018-19 की कूच बिहार ट्राफी विजेता टीम को बीस लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा अंडर-19 वीनू मांकड ट्राफी की विजेता टीम को दस लाख तथा महिला टी-20 की 18-19 की विजेता टीम को भी दस लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
 
 
इसी क्रम में युवा खिलाड़ियों में, अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग, रिेंकू सिंह, अक्षदीप नाथ के साथ-साथ जूनियर क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राज्य मंत्री मोहसिन रजा, उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निदेशक आरपी सिंह, वरिष्ठ आईएएस नवनीत सहगल, यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा, राकेश मिश्रा, मनोज पुंडीर, यूपीसीए के समस्त सीनियर एवं जूनियर चयनकर्ता मौजूद थे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख