सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल यादगार रहा है। आईपीएल में प्रतिभा दिखाने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनको मौका मिला और इसके बाद वनडे टीम में भी उनको शामिल किया गया। इस ही साल टेस्ट मैचों में भी उनके पास डेब्यू का मौका था लेकिन अभी उनको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अगर टेस्ट मैचों में भी सूर्यकुमार को मौका मिल जाता तो एक ही टीम के खिलाफ (इँग्लैंड) सभी फॉर्मेट में उनका डेब्यू होता।
टी-20 की पहली गेंद पर ही जड़ा था जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जैसे पारी की शुरुआत करी ऐसा लग रहा था कि वह भावनाओं में ना बह जाएं लेकिन जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने कोई भी गैर जिम्मेदार शॉट नहीं खेला।
पिछले हफ्ते ही टी-20 विश्वकप की टीम में सूर्यकुमार यादव शामिल हुए हैं। यह उनका पहला टी-20 विश्वकप होगा। वह चाहेंगे कि टीम इंडिया के लिए कुछ बेहतरीन पारी खेलकर टी-20 टीम में अपनी जगह बनाई जाए। वीवीएस लक्ष्मण समेत कई पूर्व क्रिकेटर टी-20 विश्वकप में उनकी मौजूदगी को अहम बता रहे थे और चयनकर्ताओं ने भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया। (वेबदुनिया डेस्क)