इंडीज बोर्ड की बदइंतजामी के कारण दूसरे टी-20 शुरु होने में हुई 3 घंटे की देरी

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2022 (20:45 IST)
सेंट किंट्स एंड नेविस:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दो घंटे देर से शुरू होगा क्योंकि टीम का सामान विलंब से पहुंचा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का महत्वपूर्ण सामान सेंट किट्स आने में काफी विलंब हुआ है। नतीजतन, आज का दूसरा गोल्डमेडल टी20 कप मैच दोपहर साढ़े 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) शुरू होगा।’’

 लेकिन इसके बाद जानकारी आई कि मैच भारतीय समयअनुसार 11 बजे शुरु होगा जिसका मतलब है कि मैच शुरु होने में 3 घंटे की देरी हुई।यह मुकाबला वार्नर पार्क में खेला जाना है।

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में पहला मैच 68 रन से जीतकर भारत पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख