नई दिल्ली। भारत में अभी गर्मी ने दस्तक नहीं दी है और बारिश का मौसम आने में भी कई महीने बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ रनों की बरसात करने का सिलसिला जारी रखा है। रांची में तीसरे वन-डे में शतक (104) लगाने वाले ख्वाजा मोहाली में लगातार दूसरा शतक भले ही 9 रन से चूके लेकिन पांचवें वनडे में एक बार फिर उन्होंने सैकड़ा जमा डाला।
पिछले तीन वन-डे मैचों को देखें तो भारतीय गेंदबाज ख्वाजा के बल्ले का तोड़ निकालने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। रांची में ख्वाजा ने अपने वन-डे करियर का पहला शतक जमाया था। उनके बेहतरीन फॉर्म के कारण ही ऑस्ट्रेलिया लगातार 2 वन-डे मैच जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने में कामयाब हुआ था।
फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और निर्णायक वन-डे मुकाबले में ओपनर उस्मान ख्वाजा (100) के सीरीज के दूसरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
ख्वाजा ने 106 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनके शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया एक समय 33वें ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 7 रन के अंतराल में 3 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदमों पर अंकुश लगा दिया।
भारत ने 54 रन के अंतराल में 6 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 229 रन कर दिया था, लेकिन पारी के 48वें ओवर जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर बने 19 रन ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति सुधार दी और उसने 50 ओवर तक 272 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब के 52, कप्तान आरोन फिंच के 27 और पुछल्ले बल्लेबाज जाय रिचर्डसन के 29 रनों का भी योगदान रहा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा और फिंच ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 76 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी थी। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। दोनों ने सीरीज में तीसरी बार 50 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 48 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद शमी को 9 ओवर में 57 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को 10 ओवर में 45 रन पर 2 विकेट और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 74 रन पर 1 विकेट मिला। बुमराह को 10 ओवर में 39 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।