विजय हजारे ट्रॉफी : जानी और बरोट के दम पर सौराष्ट्र सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (19:41 IST)
नई दिल्‍ली। मध्यम तेज गेंदबाज चिराग जानी (35 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और ओपनर अवि बरोट के नाबाद 82 रन की बदौलत सौराष्ट्र ने बड़ौदा को गुरुवार को तीन विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 247 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बड़ौदा के लिए नौवें नंबर के बल्लेबाज सोएब ताई ने 91 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 72, क्रुणाल पांड्या ने 75 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन, ओपनर आदित्य वागमोदे ने 37 और उर्विल पटेल ने 26 रन बनाए।

बड़ौदा ने अपने सात विकेट मात्र 105 रन तक गंवा दिए थे लेकिन सोएब और पांड्या ने आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर बड़ौदा को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। चिराग जानी ने 35 रन पर चार विकेट लिए जबकि चेतन सकारिया ने 73 रन पर दो विकेट और प्रेरक मांकड ने 29 रन पर दो विकेट लिए।

सौराष्ट्र ने बरोट की 105 गेंदों पर आठ चौकों से सजी 82 रन की बेहतरीन पारी और कप्तान चेतेश्वर पुजारा के 40, अर्पित वासवदा के नाबाद 45 और जानी के 25 रन के सहयोग से 48.4 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। अतीत सेठ ने 38 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख