हर मैच के बाद कोहली को जज करने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

WD Sports Desk
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (16:12 IST)
Gautam Gambhir on Virat Kohli : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पिछले कुछ अर्से में विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज में रनों की उतनी ही भूख है जितनी पदार्पण के समय थी लिहाजा हर मैच के बाद आकलन करना सही नहीं है।
 
कोहली ने पिछली आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक (सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 76 रन) लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरूरी है चूंकि इसके बाद भारतीय टीम को पांच टेस्ट के दौरे के लिये आस्ट्रेलिया जाना है।

<

Gautam Gambhir said, "Virat Kohli is as hungry as ever. Hopefully he will get runs here and then in Australia. We know how consistent he can get once he hits that phase". pic.twitter.com/YrMAOvK7SE

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2024 >
ALSO READ: इस खिलाड़ी के दनादन शतक भी तोड़ नहीं पा रहे हैं रोहित-गौतम की नींद

गंभीर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ विराट को लेकर मेरी सोच एकदम स्पष्ट है कि वह विश्व स्तरीय क्रिकेटर है ।उसने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। रनों को लेकर उसकी भूख वैसी ही है जैसी पदार्पण के समय थी।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यही भूख उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वह इस श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में भी रन बनाएगा। ’’
 
गंभीर ने कहा कि किसी खिलाड़ी का आकलन एक खराब मैच या श्रृंखला के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हर मैच के बाद आकलन सही नहीं है। अगर आप हर मैच के बाद ऐसा करने लगे तो यह उनके लिये सही नहीं होगा। यह खेल है और विफलता का सामना करना ही होता है। अगर हमें नतीजे अनुकूल मिल रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ रोज कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता। हमारा काम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है। मेरा काम सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करना है , किसी को बाहर करना नहीं। हमें आठ टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर है।’ (भाषा) 

ALSO READ: बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करेंगे कप्तानी, लंबे समय बाद हुई वापसी

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख