2019 में Virat Kohli ने की रनों की बरसात, इन 2 धमाकेदार बल्लेबाजों ने उड़ा दी नींद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (20:44 IST)
विशाखापट्‍टन। क्या टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी परेशान रह सकते हैं और क्या किसी तनाव के कारण उनके दिमाग की नसें भी फूल सकती हैं? क्या ऐसा भी हो सकता है कि उनकी रातों की नींद उड़ जाए? नहीं ना... लेकिन हकीकत ये है कि टीम इंडिया के कप्तान 2019 में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को मिल रही चुनौती से परेशान हैं। यह चुनौती उनके हमवतन से मिलती तो खैरियत थी लेकिन उन्हें चैलेंज कर रहा है एक विदेशी खिलाड़ी भी।
 
इस साल के सबसे सफल बल्लेबाज : विराट कोहली 2019 के साल के दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज की कुर्सी पर आसीन हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट ने इस साल 24 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की 23 पारियों में 5 शतकीय पारियां खेलकर 61.52 के औसत से 1292 बनाए हैं। दुनिया के अन्य किसी बल्लेबाज ने विराट जैसी शानदार बल्लेबाजी 2019 में नहीं की है।
 
पहले मैच में फ्लॉप, 2 और अवसर : विराट इस वक्त वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले मैच में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे और कॉटरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 4 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए। विराट पहले ही पहले मैच में फ्लॉप रहे लेकिन उनके पास साल के कुल स्कोर में इजाफा करने के लिए 2 मौके हैं। 18 दिसम्बर को विशाखापट्‍टनम के अलावा उन्हें मुंबई में वनडे मैच खेलना हैं।
सर्वाधिक रन के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर : विराट के बाद उनके साथी खिलाड़ी और इस साल 6 शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 2019 में 26 वनडे मैचों की 25 पारियों में 1268 रन बनाए हैं।
 
विराट को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज से चुनौती : 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप से चुनौती मिल रही है, जो तीसरी पायदान पर पहुंच गए हैं। शाई ने 25 मैचों की 24 पारियों में 1225 रन बनाए हैं। वे विराट से केवल 67 रन पीछे हैं और उन्हें भी 2 वनडे मैच और खेलकर साल का अंत करना है। शाई ने चेन्नई में पहले वनडे मैच में 151 गेंदों में 7 चौकों 1 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।
साल 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज : एरोन फिंच ने 23 मैचों की 23 पारियों में 1141 रन (चौथा नंबर), बाबर आजम ने 20 मैचों की 20 पारियों में 1092 रन (पांचवां नंबर), उस्मान ख्वाजा ने 22 मैचों की 22 पारियों में 1085 रन (छठा नंबर), केन विलियम्सन ने 20 मैचों की 19 पारियों में 948 रन (सातवां), रोस टेलर ने 21 मैचों की 20 पारियों में 943 रन (आठवां नंबर), जो रूट ने 22 मैचों की 20 पारियों में 910 रन (नौंवा नंबर) और इमाम उल हक ने 21 मैचों की 21 पारियों में 904 रन (दसवां नंबर) बनाए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख