जब शर्मनाक हार मिली, तब जाकर विराट कोहली को अपनी इस गलती का हुआ अहसास

Webdunia
सोमवार, 13 अगस्त 2018 (21:44 IST)
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के दौरान उनकी टीम का संयोजन कुछ गलत था और उन्होंने जूझ रहे साथी बल्लेबाजों से अपील की है कि मौजूदा टेस्ट श्रृंखला को बचाने के लिए वे चीजों को सामान्य रखें।
 
 
दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनों की हार के साथ भारत के 5 मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने के बाद कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि मैच से पहले हमारा संयोजन थोड़ा गलत था। हमें अगले मैच में इसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। 0-2 से पिछड़ने के बाद एकमात्र विकल्प यह है कि हम सकारात्मक होकर खेलें, 2-1 करें और यहां से इसे रोमांचक श्रृंखला बनाएं।
 
लॉर्ड्स में भारत 2 पारियों में 107 और 130 रन ही बना पाया और श्रृंखला में बने रहने के लिए उसे 18 अगस्त से नाटिंघम में शुरू हो रहे तीसरे मैच में हार से बचना होगा। कोहली ने दोहराया कि उनके बल्लेबाजों की समस्या तकनीकी से अधिक मानसिक है तथा मुझे कोई तकनीकी खामी नजर नहीं आती। अगर बल्लेबाज अपनी योजना को लेकर स्पष्ट है और उसे कोई तनाव नहीं है तो अगर गेंद पिच से मूव भी करती है तो भी आप इससे निपट सकते हो।
 
उन्होंने कहा कि अगर मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा है तो मुझे लगता है कि अब गेंद ऐसा करेगी या वैसा करेगी या कुछ भी कर सकती है। आपके दिमाग में 3-4 चीजें चल रही होती हैं। यह पुरानी बातें दोहराने जैसा होगा लेकिन जैसे कि महान खिलाड़ियों ने कहा है कि चीजों को सामान्य रखो, आपको यही करना है। आप यहां आकर यह नहीं सोच सकते कि हालात काफी कड़े हैं। अगर आप इनसे निपटने की तैयारी करते हैं तो ये मुश्किल नहीं है। मौसम भी भारत के पक्ष में नहीं रहा जिसे उस समय बल्लेबाजी करनी पड़ी, जब आसमान में बादल छाए थे जबकि इंग्लैंड ने अपने रन तीसरे दिन उस समय बनाए, जब धूप खिली थी।
 
कोहली ने कहा कि काफी लोग हालात की बात कर रहे हैं, हमने मुश्किल समय में बल्लेबाजी की। जिस दिन हालात अच्छे थे उस दिन हमें गेंदबाजी करनी पड़ी और सोमवार को फिर आसमान में बादल छाए थे और हमें बल्लेबाजी करनी पड़ी। अगर हम इन चीजों के बारे में सोचेंगे तो हम भविष्य की योजना नहीं बना सकते।
 
कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने श्रृंखला के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लॉर्ड्स में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। आप टॉस या मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। इस मैच में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की। हमें मैदान पर काफी मौके नहीं मिले लेकिन बल्ले और गेंद से हमने जो किया उससे बेहतर कर सकते थे।
 
पीठ की तकलीफ के कारण कोहली ने दूसरी पारी में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस स्टार बल्लेबाज को उम्मीद है कि वे अगले मैच के लिए समय से फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीठ की समस्या परेशान करती है। दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चरण में भी ऐसा हुआ था, जब मैं टी-20 मैच में नहीं खेल पाया था, क्योंकि यह काफी जल्दी था। यह मैच से 1 दिन पहले हुआ। अच्छी चीज यह है कि अगले टेस्ट से पहले मेरे पास 5 दिन हैं।
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें यकीन है कि रिहैबिलिटेशन के जरिए मैं अगले मैच के लिए तैयार हो जाऊंगा लेकिन मैदान पर शायद वैसा जज्बा नहीं दिखा सकूं। लेकिन स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि मैं मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर सकूं और बल्लेबाजी में अपना शत-प्रतिशत दे सकूं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख