विराट कोहली भले ही अपने मौजूदा फॉर्म से जूझ रहे हों और शतक के सूखे के बीच टेस्ट रैंकिंग में छठवें स्थान पर पहुंच गए हो लेकिन ओवल पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने 96 टेस्ट में 13646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13061 रन उनके नाम हैं।वह 89 टी20 मैचों में 2272 रन बना चुके हैं ।
इसके अलावा रिकी पोंटिंग को 23 हजार रन बनाने में 544 पारियों की जरुरत पड़ी थी। जैक कैलिस को इस पड़ाव पर पहुंचने में 551 पारियों की आवश्यकता पड़ी थी। वहीं कुमार संगाकारा 568 पारियों में यहां तक पहुंच पाए। राहुल द्रविड़ को 23 हजार रन बनाने के लिए 576 पारियों का सहारा लेना पड़ा।
यह इस बात का प्रतीक है कि विराट कोहली अपने करियर में बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं। उनकी स्ट्राइक रेट लाजवाब रही है तभी वह इन बड़े बड़े नामों के बीच दिखाई दे रहे हैं।
स्ट्राइक रेट में भी कोहली बीस
यह इस कारण संभव हुआ है शीर्ष रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उन्होंने 55.3 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। बाकी सभी बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट उनसे कम है। सचिन तेंदुलकर (48.5), कुमार संगाकारा(46.8), रिकी पोंटिंग (45.9), महेला जयवर्धने (39.2),
जैक कैलिस (49.1), राहुल द्रविड़ (45.4) सब स्ट्राइक रेट के मामले में कोहली से पीछे हैं। (वेबदुनिया डेस्क)