बारिश के कारण भारत ने स्टेडियम के अंदर ही किया अभ्यास

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (22:14 IST)
केपटाउन। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए रविवार को बारिश के कारण स्टेडियम के अंदर ही जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम विराट के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह ही केपटाउन पहुंच गई थी और फिर इसके बाद खिलाड़ियों ने पूरे दिन आराम किया था।

शनिवार को उन्होंने फिर मैदान में अभ्यास किया, लेकिन रविवार को बारिश के कारण खिलाड़ियों ने स्टेडियम के अंदर ही जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया ने इंस्टाग्राम पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि अभ्यास लिए हम स्टेडियम के अंदर आ चुके हैं।

तस्वीरों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा स्टेडियम के अंदर एक बंद हॉल में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बल्ला लेकर खड़े हैं और नेट पर अभ्यास के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। विजय श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और उन्होंने दो मैचों में 292 रन बनाए थे।

चोट के कारण शिखर धवन के बाहर होने से विजय लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा स्टेडियम के बाहर मैदान में बारिश का आनंद ले रहे हैं जबकि सहायक कोच संजय बांगड़ भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास का निरीक्षण कर रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला एकमात्र अभ्यास मैच रद्द होने के कारण टीम के लिए ये ट्रेनिंग सत्र काफी महत्वपूर्ण है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 25 वर्षों में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में टीम को इस बार कुछ नया करना होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसने दो जीते हैं और आठ हारे हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख