वीरेंद्र सहवाग ने जीता दिल, ओड़िसा में रेल हादसे के बाद अनाथ हुए बच्चों को भेजेंगे स्कूल

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2023 (18:06 IST)
Odisha Train Accident। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को दो एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों और एक  मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है वहीँ,1000 से ज़्यादा लोग घायल हुए। इस भयानक दुर्घटना ने पुरे भारत की जनता को अंदर ही अंदर सहमा दिया है। दुर्घटना को लेकर सामने ऐसे चित्र आए हैं जिसे देख कर रूह काँप उठती है और दर्द से आँखें भर जाती है। यह हादसा पिछले 20 सालों में रिकॉर्ड हुआ अब तक का सबसे घातक और दर्दनाक ट्रेन हादसा है।

दुर्घटना के बाद कई लोगों ने घायल हुए लोगों की काफी मदद की। रेस्क्यू टीम ने घायल लोगों को निकालने में मदद की वहीँ, काफी लोगों ने पीड़ितों के लिए रक्त दान भी किया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज  Virender Sehwag ने भी पीड़ितों के परिवार को मदद करने का फैंसला लिया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि वे हादसे में अनाथ हुए बच्चो को मुफ्त में पढाई करवाएंगे।

उन्होंने कहा " “यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं।”

उन्होंने रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट करते हुए भी लिखा है ‘उन सभी बहादुर पुरूषों और महिलाओं के लिए तालियां जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं, मेडिकल टीम और स्वयंसेवक जो स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। हम इसमें साथ हैं।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख