ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, NZ के खिलाफ तीसरे T20 मैच से बाहर सलामी बल्लेबाज

WD Sports Desk
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (12:40 IST)
Warner ruled out of final T20I, expected to be fit for start of IPL  AUS vs NZ 3rd T20 :  ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनके अगले महीने शुरू होने वाले Indian Premier League (IPL) तक फिट होने की संभावना है।
 
पिछले महीने Test और ODI से संन्यास लेने वाले इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में 7 से 10 दिन लगेंगे।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘‘वार्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इससे ICC T20 World Cup से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी।’’
 
वार्नर ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति के कारण दूसरे टी20 मैच में नहीं खेले थे। वह इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे।

<

David Warner ruled out of the New Zealand tour due to an injury.

- He's set to recover on time for the Delhi Capitals. pic.twitter.com/TpEVNiUhFM

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024 >
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वार्नर ने पिछले साल Delhi Capitals की कप्तानी की थी। उन्होंने तब टीम की तरफ से सर्वाधिक 516 रन बनाए थे।
 
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 गेंद पर 32 रन बनाए थे। जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख