दूसरे T-20I में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2022 (22:38 IST)
दूसरे टी-20 में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना मुनासिब समझा। पहला टी-20 भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीता था। भारत की टीम में रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।वेस्टइंडीज ने अंतिम एकादश में कीमो पॉल और शमार ब्रूक्स की जगह ब्रैंडन किंग और डेवोन थॉमस को मौका दिया है।

इससे पहले दूसरा टी20 खेलने के लिए भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें त्रिनिडाड के टारौबा से सेंट किट्स के बैसेतैरे पहुंच गयी लेकिन उनका सामान समय से नहीं पहुंचा। इसलिए दूसरा टी20 मैच 3 घंटे देरी से स्थानीय समयानुसार 12.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा।

भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 सूर्यकुमार यादव, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 हार्दिक पंड्या, 6 रवींद्र जडेजा, 7 दिनेश कार्तिक, 8 आर अश्विन, 9 आवेश ख़ान, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 अर्शदीप सिंह

वेस्‍टइंडीज़: 1 काइल मेयर्स, 2 ब्रेंडन किंग, 3 निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), 4 जेसन होल्डर, 5 रोवमन पॉवेल, 6 शिमरन हेटमायर, 7 ओडीन स्मिथ, 8 अकील हुसैन, 9 डेवोन थॉमस, 10 अल्ज़ारी जोसेफ़, 11 ओबेद मकॉए

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख