IND vs BAN 1st T20 : ग्वालियर में भारत के खिलाफ ऐसी होगी बांग्लादेश की स्ट्रेटेजी

WD Sports Desk
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (13:41 IST)
India vs Bangladesh 1st T20 Najmul Hossain Shanto : बांग्लादेश के कप्तान शंटो नजमुल हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी नए लुक वाली टीम टेस्ट श्रृंखला में मिली हार को भुलाकर भारत के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलेगी।
 
भारत ने टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी थी। टी20 श्रृंखला रविवार को यहां नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में शुरू होगी।

<

Najmul Hossain Shanto and his team are looking forward to prove their worth in the T20I series against India ????#NajmulHossainShanto #Bangladesh #INDvBAN #CricketTwitter pic.twitter.com/m9jCHHUWGo

— InsideSport (@InsideSportIND) October 5, 2024 >
ALSO READ: IND vs BAN T20 : कैसी होगी ग्वालियर के नए स्टेडियम की पिच? कहां देख सकेंगे मैच? जानें हर डिटेल

शंटो ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘सच कहूं तो हम इस श्रृंखला को जीतना चाहते हैं। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर आप पिछले विश्व कप में हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमारे पास सेमीफाइनल में खेलने का अच्छा मौका था लेकिन हम चूक गए। पर यह एक नई टीम है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी यहां अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। ’’
 
बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि वह टेस्ट श्रृंखला में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखाया। हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हमने पहले क्या किया है। परयह हमारे लिए अहम श्रृंखला है और हम सभी जानते हैं कि टी20 का खेल पूरी तरह से अलग होता है। यह मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा, वो ही मैच जीतेगा। ’’
 
भारत और बांग्लादेश दोनों की टीमें नये रूप में मैदान पर उतरेंगी युवा खिलाड़ी शामिल होंगे।
 
भारत की टीम पूरी तरह से नई होगी जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे जबकि बांग्लादेश की टी20 टीम में केवल पांच खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे।
 
शंटो ने कहा कि श्रृंखला का पहला मैच नए मैदान पर है तो पिच का बर्ताव अनुमान लगाने जैसा ही रहेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह बहुत अलग मैदान है। नया मैदान है और हमें विकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हमने पिछले कुछ दिनों में अभ्यास सत्र किए और हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि विकेट कैसा बर्ताव करेगा।’’  (भाषा) 

ALSO READ: ग्वालियर में भारत बांग्लादेश मैच में मंडराया खतरा, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस


 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
 
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख