World Cup में ऐसा क्या हुआ कि ICC को बदलना पड़ा सुपर ओवर नियम

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (16:46 IST)
दुबई। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस साल आईसीसी विश्व कप के फाइनल की विवादास्पद समाप्ति के बाद अंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुपर ओवर का नियम बदल दिया है और नए नियम के तहत यदि सुपर ओवर भी टाई रहता है तो फैसला आने तक सुपर ओवर बार-बार चलता रहेगा। 
ALSO READ: आईसीसी और बीसीसीआई में मीडिया अधिकार के लिए छिड़ी जंग 
विश्व कप फाइनल में इस बार अजीबो-गरीब स्थिति आ गई थी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई रहा था और फाइनल का फैसला बॉउंड्री कॉउंटबैक के आधार पर लिया गया था। यानी जिस टीम ने अपनी पारी में ज्यादा बॉउंड्री मारी वह टीम विजेता बनी। इस आधार पर इंग्लैंड पहली बार विश्व कप विजेता बन गया। 
ALSO READ: Team India के कप्तान कोहली और गेंदबाज बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार 
इस नियम की दुनिया भर में चौतरफा आलोचना हुई जिसके बाद अंरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस नियम को बदलने का फैसला कर डाला। दुबई में अपनी बोर्ड बैठक में आईसीसी ने फैसला किया कि वैश्विक टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल और फाइनल में यदि टीमें सुपर ओवर में एक बराबर रन बनाती हैं तो सुपर ओवर को बार-बार कराया जाएगा जब तक कोई टीम जीत नहीं जाती। 
ALSO READ: आईसीसी 'बैन' के बावजूद बांग्लादेश करेगा जिम्बाब्वे टीम की मेजबानी 
यदि यह नियम इस साल के विश्व कप से पहले होता तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक और सुपर ओवर खेलते और मैच का फैसला बॉउंड्री कॉउंटबैक के आधार पर नहीं होता। इंग्लैंड निर्धारित पारी में ज्यादा बॉउंड्री मारने के कारण विजेता बना था। 
ALSO READ: आईसीसी विश्व कप का डिजिटल कंटेंट रहा 3.5 अरब, सबसे ज्यादा देखा गया विश्व कप 
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि यह परिवर्तन जीतने के लिए विपक्षी टीम से ज्यादा रन बनाने के सिद्धांत को ध्यान में रख कर किया गया है। आईसीसी ने साथ ही कहा कि उसकी क्रिकेट समिति और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति इस बात से सहमत थी कि सुपर ओवर से मैच का रोमांचक समापन होता है। 
ALSO READ: एशेज की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्मिथ को मिला आईसीसी रैंकिंग का इनाम 
आईसीसी ने बताया कि सुपर ओवर अब टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप के हर मैच में इस्तेमाल होगा जबकि अब तक यह सिर्फ नॉकऑउट दौर में ही इस्तेमाल होता था और ग्रुप चरण में स्कोर बराबर रहने पर मैच टाई रहता था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख