अभ्यास मैचों में भारत की जीत की हैट्रिक

मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (00:41 IST)
ओपनर पार्थिव पटेल (40) की तेज तर्रार पारी के बाद आर. विनय कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रर्शन की बदौलत भारत ने लीसेस्टर को अंतिम ट्‍वेंटी-20 मैच में यहां 15 रन से हराकर जमकर अभ्यास किया और जीत की हैट्रिक पूरी की।

टेस्ट सिरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने एकमात्र ट्‍वेंटी-20 और वनडे सिरीज शुरु होने से पहले तीनों अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप कर लिया है। इससे पहले भारत ने ससेक्स और केंट की टीमों को हराया था।

पार्थिव के अलावा राहुल द्रविड (29) और रोहित शर्मा (29) की उपयोगी पारियों से भारत ने पहले बल्लेबाजी कर मेजबान टीम को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में विनय कुमार, प्रवीण कुमार रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 146 रन ही बना सकी।

विनय कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मिश्रा ने इतने ही ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। प्रवीण को चार ओवर में 26 रन पर एक विकेट मिला जबकि अश्विन ने इतने ही ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।

पार्थिव ने 31 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए और दूसरे ओपनर अजिंक्या रहाणे (19) के साथ पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 52 रन की विस्फोटक साझीदारी की। रहाणे ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

इसके बाद राहुल द्रविड (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़कर पार्थिव एंड्रयू मैकडोनाल्ड का शिकार बन गऐ। द्रविड़ ने 31 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 29 रन बनाए और जेम्स कोब की गेंद पर वायने व्हाइट के हाथों कैच हुए।

द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली (13) के साथ 29 रन और चौथे विकेट के लिए रोहित शर्मा (29) के साथ 19 जोड़े। कोहली 10 गेंदों में 13 रन बनाकर जिगर नाइक का शिकार हुए जबकि रोहित मात्र 21 गेंदों की अपनी धमाकेदार पारी में एक चौका और दो छक्का जड़कर कोब की गेंद पर आउट हुए।

सुरेश रैना ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। उन्होंने रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिए 3.5 ओवर में 34 रन जोड़कर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। भारत को 10 अतिरिक्त रन भी मिले।

मेजबान टीम की ओर से मैक्डोनाल्ड ने सर्वाधिक 44 रन 34 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से बनाए जबकि अब्दुल रज्जाक ने 24 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 37 रन बनाए। गेंदबाजी में कोब ने 22 रन देकर दो जबकि नाइक, अब्दुल रज्जाक और मैक्डोनाल्ड ने एक-एक विकेट लिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें