इंग्लैंड में भारतीय थके हुए थे-वाडेकर

गुरुवार, 25 अगस्त 2011 (18:40 IST)
पूर्व कप्तान अजित वाडेकर को लगता है कि इंग्लैंड के हाथों भारतीय क्रिकेट की टीम टेस्ट सिरीज में 0-4 से करारी हार थकान और तैयारियों की कमी का परिणाम है।

वाडेकर ने कहा, ‘‘उन्हें विश्व कप जीतने का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। इसके तुरंत बाद आईपीएल हो गया फिर वेस्टइंडीज और अब इंग्लैंड दौरा। उनकी बॉडी लैंग्वेज बड़ी दयनीय थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें लगा कि दुनिया में नंबर एक होने से ही हम इंग्लैंड को हरा सकते हैं। इंग्लैंड काफी प्रतिबद्ध टीम लगी और उसने सिरीज की अच्छी तैयारी की थी।’’ वाडेकर की अगुवाई में ही भारत ने 1971 में इंग्लैंड में पहली टेस्ट सिरीज जीती थी। उन्होंने उस दौरे को याद करते हुए कहा कि तब टीम ने नौ अभ्यास मैच खेले थे जिनमें से आठ में उसे जीत मिली थी, जबकि वर्तमान टीम ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच से पूर्व केवल एक अभ्यास मैच खेला था।

वाडेकर की अगुवाई में ही 1974 में भारत को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि धोनी की टीम की तरह उनके पास अच्छी सलामी जोड़ी नहीं थी और उन्होंने पर्याप्त अभ्यास नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने चार अभ्यास मैच खेले थे लेकिन अधिकतर बारिश से धुल गए थे। इसके अलावा हमारे पास नियमित सलामी जोड़ी भी नहीं थी।’’

वाडेकर ने कहा, ‘‘इस बार टीम दो बैच में गई। हमारे पास रणनीति तैयार करने और परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का ज्यादा समय नहीं था। वीरेंद्र सहवाग (पहले दो टेस्ट में) की कमी खली। इसके अलावा चोटों ने भी परेशान किया जिनमें जहीर खान के चोटिल होने से काफी नुकसान हुआ।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें