ईद के बाद वकार के विकल्प पर विचार

रविवार, 28 अगस्त 2011 (19:24 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वकार यूनिस की जगह लेने के लिए नए कोच को ढूंढने का काम ईद के तुरंत बाद शुरू करेगा। इस काम को बोर्ड की विशेष समिति अंजाम देगी।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि विदेशी कोच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि बोर्ड राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चुनना चाहता है।

मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा डेव व्हाटमोर हों या कोई और विदेशी कोच, हम किसी की दावेदारी को कम नहीं कर रहे। व्हाटमोर भारत में काम कर रहे हैं लेकिन बेशक हम उनसे बात कर सकते हैं।

उन्होंने कहा चीजों को अंतिम रूप देने के लिए हमारे पास अक्टूबर के शुरू तक का समय है, जिसके बाद राष्ट्रीय टीम का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसकी शुरुआत यूएई में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से होगी। वकार ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे के बाद कोच पद छोड़ देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें