'चकर' हैं हरभजन-हेयर

बुधवार, 24 अगस्त 2011 (19:28 IST)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अम्पायर डेरेल हेयर ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह उठाते हुए उन्हें "चकर" करार दिया है। हेयर वही अम्पायर हैं जिन्होंने विश्व रिकार्ड 800 विकेट लेने वाले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को 16 वर्ष पहले 1995 में एमसीजी में "चकर" करार दिया था। हालाँकि मुरलीधरन बाद में आईसीसी के हर निरीक्षण में बेदाग होकर निकले थे।

FILE
"डेली टेलीग्राफ" के अनुसार हेयर की नई किताब "इन द बेस्ट इनटरेस्ट ऑफ द गेम" में दावा किया गया है कि चार महीने पहले विश्व कप के दौरान कई गेंदबाज "चकिंग" कर रहे थे। हेयर ने कहा कि मैंने देखा कि हरभजन, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, जोहान बोथा और अब्दुर रज्जाक का एक्शन काफी संदिग्ध था जो बाजू मोड़ने की 15 डिग्री की निर्धारित सीमा में नहीं आता। मगर इन गेंदबाजों के एक्शन की शिकायत किए जाने की संभावना न के बराबर थी।

हेयर को भारत के कैरेबियाई दौरे में अपने आखिरी टेस्ट में अम्पायरिंग करने से पहले ही संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारतीयों खासकर कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने हेयर के फैसलों पर आपत्ति उठाई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें