चयनकर्ता बनना चाहते थे पोंटिंग

मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (00:47 IST)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने चयनकर्ता बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि कप्तान को चयन समिति में जगह देने से खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच की दूरी और संवाद समस्या दूर हो जाएगी।

पोटिंग ने यहां कहा मैं हमेशा ही कप्तान को चयन समिति में जगह देने के लिए लड़ता रहा लेकिन मेरी कप्तानी में ऐसा नहीं हो पाया। मगर अब अर्गस समिति की सिफारिश लागू हो जाने के बाद कप्तान माइकल क्लार्क को चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो टीम के लिए काफी अच्छी बात साबित होगी।

उन्होंने कहा यदि पहले ही कप्तान को चयनकर्ता की जिम्मेदारी भी सौंप दी जाती तो ऑस्ट्रेलिया टीम में इससे पहले संवाद समस्या के कारण जो भी विवाद हुए हैं, वे कभी नहीं होते। मैं जानता हूं कि 10-15 साल पहले कप्तान और कोच को चयन समिति में जगह देने को लेकर कितना विरोध था।
पोंटिंग ने कहा मुझे लगता है कि कप्तान और कोच चयन के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस का सही आंकलन करेंगे जिसका सम्मान खिलाड़ी भी करेंगे। इससे टीम को बहुत फायदा होगा। जब मैं कप्तान था तो यदि मेरे विचार चयनकर्ताओं से अलग होते थे तो मैं उनसे सही तरीके से अपनी बात नहीं कह पाता था।

उन्होंने कहा अर्गस समिति की सिफारिश के अनुसार चयन समिति में कुल पांच चयनकर्ता होंगे जिनमें से एक कप्तान और कोच भी होंगे यानी वे दोनों ही चयन के दौरान कर्ता धर्ता नहीं होंगे। उनके अलावा तीन अन्य लोग भी होंगे। साथ ही कप्तान और कोच अपनी बात सही तरीके से रख भी पाएंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें