जल्द होगा भारत-पाक सिरीज का आयोजन

सोमवार, 29 अगस्त 2011 (14:40 IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जल्द ही बहाल हो सकते हैं। पीसीबी प्रमुख एजाज बट ने कहा है कि बीसीसीआई अधिकारियों के साथ संभावित सिरीज की रूपरेखा पर बात चल रही है। हाल में भारत दौरे के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से मिलने वाले बट ने अपने समकक्ष के साथ बातचीत में बड़ी सफलता मिलने के संकेत दिए।

बट ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने भारतीय अधिकारियों के साथ बात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों ने सिरीज दोबारा शुरू करने में उत्सुकता दिखाई है। हम नियमों और शर्तों को अंतिम रूप देने की दिशा में काम रहे हैं और प्रशंसकों को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।’’

पीसीबी अध्यक्ष ने हालांकि श्रृंखला का आयोजन किसी तटस्थ स्थान पर कराने की रिपोर्ट को जल्दबाजी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अब भी चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन स्थल के बारे में कुछ भी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी।’’ दोनों टीमों का व्यस्त कार्यक्रम इस सिरीज की सबसे बड़ी अड़चन है।

भारत के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस साल सिरीज खेलने की संभावना बेहद कम है जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने वाली सिरीज की तारीखें एशिया कप के साथ टकरा रही हैं। (एजेंसिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें