टेस्ट का जलवा खत्म हो जाएगा-होल्डिंग

शनिवार, 27 अगस्त 2011 (17:52 IST)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आज कहा कि ट्‍वेंटी-20 फार्मेट टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा है और इस हालत के लिए खिलाड़ी नहीं क्रिकेट खेल बोर्ड जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा मुझे टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी आशंका होती है। क्रिकेट का यह प्रारूप अगले पांच वर्षों तक खेला जाएगा लेकिन तब तक इसकी प्रासंगिकता पूरी तरह खत्म हो चुकी होगी।

होल्डिंग ने कहा टेस्ट क्रिकेट के लिए ट्‍वेंटी-20 एक खतरा तो है ही, यह क्रिकेट के लिए भी अच्छा नहीं है क्योंकि इस फार्मेट से अच्छे खिलाड़ी नहीं निकलते। ट्‍वेंटी-20 मैच आर्थिक मोर्चे पर भी पक्षपात पूर्ण है।

उन्होंने कहा लेकिन मैं इस हालत के लिए नए खिलाड़ियों को दोष नहीं देना चाहता क्योंकि कोई भी आसानी से ट्‍वेंटी-20 मैचों में मिलने वाले धन से आकर्षित हो सकता है। मैं भी अगर युवा होता तो शायद यही करता।

होल्डिंग ने कहा भारत में छह सप्ताह के लिए खेलने पर एक लाख डॉलर मिल जाते हैं। भला किसको इतना पैसा बुरा लग सकता है। इस स्थिति के लिए जिम्मेदार सिर्फ क्रिकेट बोर्ड हैं। मैं तो उन्हें ही दोषी मानता हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें