धक्के देकर निकाला गया था लॉयड को

शनिवार, 3 सितम्बर 2011 (01:05 IST)
लंकाशायर ने इंग्लैंड टीम के पूर्व कोच डेविड लॉयड से बुधवार को ओल्ड ट्रेफर्ड बार में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है। लॉयड को भारत और इंग्लैंड के बीच हुए ट्‍वेंटी-20 मैच के ठीक पहले ओल्ड ट्रैफर्ड बार से धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया था।

'डेली मेल' के अनुसार क्लब ने पूर्व कोच के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच शुरु कर दी है। क्लब के प्रवक्ता ने कहा हमने डेविड से मिलकर माफी मांगी है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।

इस घटना से सदमें में आए लॉयड ने कहा मैं तो अभी भी उस घटना से हतप्रभ हूं। मैं क्लब का आजीवन सदस्य और पूर्व कप्तान हूं। मैं वहां पुरानी तस्वीरें देख रहा था और जब मुझसे बाहर जाने के लिए कहा गया, तब मैंने उन्हें बताया कि इनमें से अधिकतर तस्वीरों में मैं हूं लेकिन वहां तो कोई कुछ सुनने को ही तैयार नहीं था।

लॉयड के अनुसार उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बाहर जाने से इनकार कर रहा हूं तो मैंने कहा कि हां मैं कहीं नहीं जा रहा तब दो लोगों ने मेरे हाथों को पकड़ लिया और मुझे बाहर ले जाने लगे। उसी समय एक दूसरा आदमी आया और उसने मुझसे दो मिनट के अंदर क्लब से बाहर जाने के लिए कहा।

लॉयड ने कहा शायद यह दुनिया में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां लोग कुछ भी कर सकते हैं। हालांकि इस झगड़े के बाद मैं खुद ही क्लब से बाहर निकल गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें