लंका ने प्रसन्ना, इरंगा को टेस्ट में चुना

गुरुवार, 25 अगस्त 2011 (15:16 IST)
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 26 वर्षीय लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना और तेज गेंदबाज शमिंडा इरंगा को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर प्रसन्ना ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए एक ओवर में तीन विकेट लिए थे।

इरंगा ने भी इस श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीता था। श्रीलंका तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण स्पिनरों सूरज रणदीव और अजंता मेंडिस पर काफी निर्भर है।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), तरंगा परनाविताना, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलन समरवीरा, प्रसन्ना जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज, सूरज रणदीव, सुरंगा लखमल, चनाका वेलेगेदारा, धम्मिका प्रसाद, शमिंडा इरंगा, लाहिरू तिरिमाने, सीकुगे प्रसन्ना और अजंता मेंडिस। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें