वनडे में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले मलिंगा गेंदबाज

मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (01:44 IST)
WD
श्रीलंका के तूफानी गेंदबाज लसित मलिंगा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

मलिंगा ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में हैट्रिक बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम की। मलिंगा ने पारी के 46वें ओवर में दूसरी गेंद पर मिशेल जॉनसन को बोल्ड किया, तीसरी गेंद पर जॉन हेस्टिंग्स को पगबाधा किया और चौथी गेंद पर जेवियर डोहर्टी को बोल्ड कर दिया।

मलिंगा ने इसी वर्ष इसी मैदान पर मार्च में केन्या के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। उन्होंने वर्ष 2007 में मार्च में ही गयाना में दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को चार गेंदों पर आउट किया था।

वनडे में हैट्रिक बनाने का यह कुल 30वां मौका है। वनडे में पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक तथा श्रीलंका के चामिंडा वास को दो-दो बार हैट्रिक बनाने की उपलब्धि हासिल है लेकिन मलिंगा अब उनसे आगे निकल गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें