शराब छोड़ने से संवरा जॉनसन का करियर

रविवार, 28 अगस्त 2011 (18:15 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपने करियर को बढ़ाने के प्रयास स्वरूप शराब का सेवन कम कर दिया था। इस साल के शुरू में निराशाजनक एशेज श्रृंखला के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया था।

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के 1-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद उन्होंने तीन महीने तक पूरी तरह शराब छोड़ दी थी और इसके बाद भी वह लगातार अंतराल पर शराब से दूर रहने लगे।

जॉनसन ने ‘संडे टेलीग्राफ’ से कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने के इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पीने से मेरे खेलने के तरीके पर असर पड़ रहा था। लेकिन मैं सिर्फ खुद को हर मौका देना चाहता था और दिमाग पूरी तरह शांत रखना चाहता था।

जॉनसन के मुताबिक मैं खुद की परीक्षा भी लेना चाहता था कि मैं तीन महीने तक खुद को इससे दूर रख सकता हूं या नहीं। हालांकि यह काफी मुश्किल होता है जब आपके चारों ओर खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हों।

जॉनसन ने कहा यह मेरा व्यक्तिगत फैसला था। इसके बाद मुझे अच्छा महसूस हुआ। आप सब देख ही रहे हैं कि शराब के कारण ही मेरा करियर बिगड़ गया था और अब मैं पूरी तरह पटरी पर आ गया हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें