हमें अब एकजुट रहना होगा : धोनी

मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (01:50 IST)
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज में 4-0 की शर्मिंदगी झेलने के बाद कहा कि टीम को अब एकजुट रहने और संघर्ष करने की जरूरत है।

भारत की लगातार चौथी पराजय से खासे निराश नजर आ रहे धोनी ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए अब एक इकाई के रूप में एकजुट रहना महत्वपूर्ण है। घरेलू समर्थक हमेशा हमसे ज्यादा उम्मीदें लगाकर रखते हैं लेकिन टीम को इस हार से हतोत्साहित नहीं होना होगा बल्कि वापसी करने के लिए संघर्ष करना होगा।

कप्तान ने एक बार फिर कहा कि हमने कोई ढिलाई नहीं दिखाई लेकिन हमें सिरीज शुरू होने से पहले अभ्यास के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था।

धोनी ने इंग्लैंड की टीम की सराहना करते हुए कहा उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम एक भी पारी में 300 से ज्यादा रन नहीं बना पाए।

दोनों टीमों के बीच यही फर्क रहा। अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत के 'मैन ऑफ द सिरीज' बने राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड को इस जीत के लिए बधाई दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें