जनसंख्या : साल 2011 की जनगणना के मुताबिक गोरखपुर जिले की कुल जनसंख्या 44,36,275 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 22,81,763 और महिलाओं की संख्या 21,54,512 है।
मतदाताओं की संख्या : गोरखपुर में मतदाताओं की संख्या 19,04,498 है। इसमें पुरुष मतदाता 10,55,476 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,49,022 है। मतदाताओं के जातीय समीकरण देखें तो इस सीट पर निषाद जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 3.50 लाख, यादव और दलित मतदाताओं की संख्या दो-दो लाख से अधिक तो ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख के करीब है।
भौगोलिक स्थिति : गोरखपुर शहर राप्ती और रोहिणी दो नदियों के तट पर बसा हुआ है। जिले की उत्तरी सीमा नेपाल से, पूर्वी सीमा बिहार से, दक्षिण सीमा जौनपुर, गाजीपुर व फैजाबाद जिले से तथा पश्चिमी सीमा गोंडा और बहराइच जिले से मिलती है।