भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारा बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए गले की फांस बनता नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भरने का काम भी शुरू हो गया है लेकिन अब तक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल नहीं कर सकी है।
दूसरी ओर बीजेपी में जो टिकट तय करने में फिलहाल कांग्रेस से आगे खड़ी हुई दिखाई दे रही है उसके सामने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में प्रत्याशी कौन हो इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। भोपाल से कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह के आने के बाद पार्टी अपना गढ़ बचाने के लिए ऐसे चेहरे की तलाश में है जो जीत की गारंटी ले सके। वहीं इंदौर में वर्तमान सांसद सुमित्रा महाजन का टिकट काटना भी पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
बीजेपी मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके घर में ही घेरने के लिए छिंदवाड़ा से किसी ऐसे चेहरों को उतारने को कोशिश कर रही है जिससे कमलनाथ को उनके गढ़ में ही बांधा जा सके। छिंदवाड़ा सीट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है लेकिन अभी भी पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान बाकी है वहीं छिंदवाड़ा से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा ये मतदान होने के पच्चीस दिन पहले तक न तो तय है और न ही पार्टी में किसी नाम को लेकर एकराय बन सकी।