आरक्षण के बाद मोदी सरकार का बड़ा तोहफा..., बढ़ेगी सैलरी

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (20:07 IST)
मोदी सरकार ने हाल ही में सवर्ण वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का तोहफा दिया था। अब केंद्रीय कर्मचारियों को भी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है।
 
लंबे वक्त से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को जल्द तोहफा मिलने वाला है।
 
केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान शुरू कर दिया है। पहला तोहफा देश के शैक्षणिक संस्थानों को मिला है। यहां के शिक्षक, स्टाफ और टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी का फायदा मिलेगा।
 
केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि शिक्षकों और एकेडमिक स्टॉफ को 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलने जा रही है।
एएनआई की एक खबर के अनुसार देश के सभी शिक्षकों, एकेडमिक स्टाफ, टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि शिक्षकों को दिए गए इस तोहफे से केंद्र सरकार के खजाने पर 1241.78 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख