हमारे कार्यकर्ता मार दिए, क्या मुझे भी मार देंगी ममता दीदी

मंगलवार, 14 मई 2019 (18:39 IST)
कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। क्या ममता दीदी मुझे मार देंगी?
 
अपने रोड शो की शुरुआत में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि लोगों में ममता बनर्जी के खिलाफ काफी गुस्सा है।
 
ममता बनर्जी द्वारा बदला लिए जाने संबंधी बात पर शाह ने कहा कि हमारे कई कार्यकर्ताओं की बंगाल में हत्या हो चुकी है। अब क्या ममता दीदी मुझे भी मार देंगी? शाह ने दावा किया भाजपा बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी