भाजपा के 67 वर्षीय नेता की ओर से दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक वे लखनऊ में गोमती नगर के विपुल खंड निवासी हैं और फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सक्रियता से उपयोग करते हैं। उनकी एक वेबसाइट भी है।
इसमें 68 हजार रुपए की नकदी राजनाथ के पास है जबकि उनकी पत्नी के पास 37 हजार रुपए की नकदी है। केंद्रीय गृहमंत्री के पास 0.32 बोर की रिवॉल्वर और एक डबल बैरल गन है। राजनाथ के पास 60 ग्राम सोना (190000 रुपए) और तीन लाख रुपए का एक रत्न है। उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना (25 लाख रुपए) और साढ़े बारह किलो चांदी (560000 रुपए) हैं।
राजनाथ के पास 29730580 रुपए की अचल संपत्ति है। इसमें 14730580 रुपए मूल्य की 4.7518 हेक्टेयर कृषि भूमि और डेढ़ करोड़ रुपए लागत का विपुल खंड वाला आवास है। उन्होंने हलफनामे में कहा कि उन पर कोई देनदारी नहीं है। उनकी आय का स्रोत वेतन, भत्ते, पेंशन और कृषि भूमि है। केंद्रीय गृह मंत्री गोरखपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं।