ईरानी ने उत्तरप्रदेश में गांधी परिवार की परंपरागत अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया है। पिछले लोकसभा चुनावों में ईरानी इस सीट पर हार गई थीं। इन चुनावों में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को 45,500 से अधिक वोटों से पीछे छोड़ दिया है। गांधी ने भी अमेठी सीट पर अपनी हार स्वीकार करते हुए ईरानी को जीत की बधाई दी है।