Amit Shah nomination : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को विजय मुहूर्त में गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शाह इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं।
शाह ने जब यहां गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा, उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे। उन्होंने दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस समय को विजय मुहूर्त माना जाता है।
नामांकन भरने के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। मोदी जी के नेतृत्व में बीते 5 सालों में क्षेत्र की जनता का सेवा करने का जो अवसर मिला, उसे इस लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि गाँधीनगर की जनता अपना आशीर्वाद देकर फिर एक बार मोदी सरकार लाने में बड़ा योगदान देगी।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।