माता-पिता से मिलकर भावुक हुए केजरीवाल, अब चुनाव प्रचार में जुटेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (01:23 IST)
Arvind Kejriwal released from Tihar Jail: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद जब केजरीवाल घर पहुंचे तो माता-पिता के गले लगकर भावुक हो गए। हालांकि केजरीवाल को मतदान का आखिरी चरण समाप्त होने के बाद 2 जून को वापस जेल में सरेंडर करना होगा।
 
केजरीवाल रात करीब साढ़े 8 बजे सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास पर पहुंचे, जहां आप कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका स्वागत किया और उन पर पुष्पवर्षा की। आवास पर मुख्यमंत्री ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया। उनकी मां ने उन्हें माला पहनाई और तिलक लगाया। ALSO READ: दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर
 
जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए : जेल के बाहर एक कार की सनरूफ के ऊपर खड़े होकर, भूरे रंग की टी-शर्ट पहने केजरीवाल ने उनके स्वागत के लिए वहां एकत्र हुए आप कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल को दी गई अंतरिम राहत ‘आप’ और ‘इंडिया’ गठबंधन, दोनों के अभियान के लिए ‘बाजी पलटने वाली’ होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव आगामी हफ्तों में महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है। केजरीवाल शुक्रवार शाम जैसे ही जेल से बाहर आए, आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारे लगाए।
<

जिसके साथ माता-पिता का आशीर्वाद हो,
उसका कोई तानाशाह कुछ नहीं बिगाड़ सकता #ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/ez6LZBp31B

— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024 >
सबको साथ आना होगा : केजरीवाल ने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन देश के 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा। हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा। भगवान हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं। आप नेता ने लोगों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया और तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आने को कहा।
 
अब आप के 18 उम्मीदवार मैदान में : अदालत ने केजरीवाल को सख्त हिदायत दी है कि वे न तो किसी फाइल पर दस्तखत करें और न ही दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े किसी गवाह से बातचीत करें। हालांकि केजरीवाल चुनाव प्रचार कर सकेंगे और चुनाव में उनकी रिहाई के बाद चुनाव में एक नया रंग भी नजर आएगा। आम आदमी पार्टी ने 22 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, इनमें से असम की 2 और गुजरात की 2 सीटों पर मतदान हो चुका है। अब केजरीवाल आप के 18 उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकेंगे। दिल्ली में आप के 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पंजाब में आप सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक सीट पर हरियाणा में भी आप उम्मीदवार मैदान में हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala