Loksabha election news 2024 : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चुनावी बॉण्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी वसूली योजना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह दावा भी किया कि इस चुनाव में भाजपा की 150 से धिक सीट नहीं आ रही हैं।
राहुल गांधी ने देश को राम नवमी की बधाई देते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS-BJP संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं- बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी। लेकिन BJP 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना राजनीति को साफ करने के लिए लाई गई थी। अगर ऐसा है तो उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द क्यों किया?
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम देश में हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे। किसान सही MSP और कर्ज माफी की मांग कर रहा है, इसलिए हम MSP की कानूनी गारंटी देंगे। इसी कड़ी में हम किसानों के कर्ज भी माफ करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक सफाया हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हराएगा। अखिलेश ने भाजपा पर झूठ बोलेने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है।
Edited by : Nrapendra Gupta