शिवसेना ने नासिक से मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को मैदान में उतारा है। वहीं, एनसीपी ने छगन भुजबल के भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल को टिकट दिया है। 2009 लोकसभा चुनाव में समीर भुजबल ने हेमंत गोडसे को हराया था। इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हेमंत गोडसे 2009 में मिली हार का बदला ले सकेंगे या एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराएगा।
[$--lok#2019#constituency#maharashtra--$]
परिचय : महाराष्ट्र का नासिक शहर हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रमुख केन्द्र है। यह पवित्र गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। देश के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लंग यहीं पर स्थित और यहां 12 साल में महाकुभं का आयोजन होता है, जिसमें देश-विेदेश के श्रद्धालु शामिल होते हैं। यहां प्रमुख दर्शनीय स्थल पंचवटी है। कहा जाता है कि श्रीराम, लक्ष्मण और सीता ने वनवासकाल में यहां काफी समय बिताया। इसे 'दक्षिण काशी' भी कहा जाता है।
महाराष्ट्र के बारे में : महाराष्ट्र में यूपी के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने 48 में से क्रमश: 22 और 18 सीटें जीती थीं। राकांपा 4 और कांग्रेस उम्मीदवार 2 सीटें जीतने में सफल रहे थे। इस बार सीटें के बंटवारे में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुए सीटों के बंटवारे में कांग्रेस ने 26 एवं एनसीपी ने 22 सीटें अपने पास रखी हैं। राज्य में इस समय भाजपा-शिवसेना की सरकार है। मुकाबला एनडीए बनाम यूपीए का है।