देश को मजबूत सरकार की जरूरत-जोशी

शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (17:53 IST)
शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, जो आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हो और सुरक्षा प्रदान करने में समर्थ हो।

उपनगरीय मुलुंड में पूर्वोत्तर मुंबई सीट पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार किरीट सोमैया के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि संप्रग सरकार सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रही है, जबकि मौजूदा परिदृश्य में यह यह देश के सामने सबसे बड़ी चिंता की बात है।

शिवसेना नेता ने वायदा किया कि यदि राजग सत्ता में आती है तो मुंबई पुलिस को कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया आपातकाल में हमें दिल्ली से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो को बुलाने की जरूरत क्यों पड़ी। हम 26 नवंबर जैसे आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए मुंबई पुलिस को प्रशिक्षण देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें