भुट्टे के बर्गर

NDND
सामग्री : 1 कटोरी कद्दूकस किया हुआ भुट्टा, नमक, मिर्च, हल्दी, जीरा, धनिया पिसा हुआ, तेल, इमली की चटनी, दो प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया बारीक कटा हुआ, सेंव, हरी चटनी, 8 ब्राऊन पाव।

विधि :
तेल गर्म करें। जीरा डालें व कद्दूकस किया हुआ भुट्टा डालें। नमक, मिर्च, हल्दी, पिसा धनिया मिलाकर सेंकें व गैस बंद कर दें।

गोल पाव बीच में से दो हिस्से करें, परंतु अलग-अलग नहीं करें। नीचे से जुड़ा रहने दें। बीच में भुट्टे का तैयार मसाला भरें। नॉनस्टिक तवे पर तेल लगाकर दबा-दबाकर हल्का गुलाबी होने तक सेंकें। प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, सेंव, हरी चटनी व इमली की चटनी से सजाकर परोसें।

वेबदुनिया पर पढ़ें