इमली सूप

ND

सामग्री :
25 ग्राम इमली, आधा चम्‍मच मि‍र्च पावडर, आधा चम्‍मच जीरा, दो चुटकी नमक।

वि‍धि ‍:
इमली के बीज नि‍काल लें। उसे उबालें और शक्‍कर व नमक डालें। साथ में डेढ़ कप पानी डालें और 5 मि‍नट तक उबलने दें।

अब इस मि‍श्रण को मि‍क्‍सर में डालकर पीस लें और छान लें। अब इसमें जीरा पावडर और मि‍र्च पावडर डालें। इमली सूप तैयार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें