ग्रीन इडली

RajashriWD
सामग्री : न्यूट्रीला बड़ी 1 छोटी कटोरी, रेडीमेड इडली मिक्स आटा 2 कटोरी, 250 ग्राम पालक, अदरक 1 छोटी गाँठ, हरीमिर्च 4, नमक पाव चम्मच।

विधि :
सबसे पहले पालक, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें। अब न्यूट्रीला बड़ी पानी में भिगोकर उसके बारीक टुकड़े कर लें। अब तैयार पालक के पेस्ट में इडली मिक्स, नमक और न्यूट्रीला बड़ियों को भलीभाँति मिलाएँ।

इडली मोल्ड में चिकनाई लगाकर तैयार पेस्ट को डालें और 20 मिनट तक भाप में पकाएँ। अब आँच से उतारकर उसकटुकड़लेंआधा चम्मच तेल गरकरकउसमें राई और कढ़ी पत्ते से बघार लगाकर सर्व करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें