सामग्री : 2 चम्मच वनस्पति तेल, 2 कप पानी, 1 छोटा प्याज, 2 टमाटर, 1 लहसुन की कली, स्वाद अनुसार नमक, 100 ग्राम सेंवई, एक चम्मच चिली सॉस, 1 चम्मच टोमॅटो सॉस।
विधि: कड़ाही में तेल गरम करके सेंवई को तल लें। फूड प्रोसेसर में पानी के साथ प्याज, टमाटर, लहसुन और नमक को एक साथ पीस लें। अब इस तरल मिश्रण को सेंवई में मिला दें। अब चिली सॉस, टोमॅटो सॉस मिलाकर तैयार सेंवई सूप परोसें।