पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का विवादित बयान, जय गंगा मैया का नारा लगाना शर्मनाक

मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (12:34 IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने एक विवादित बयान देते हुए जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया का नारा लगाना शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान हैं। एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो हर्ज नहीं।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की नारेबाजी करते हैं। यह बड़े शर्म की बात है। डूब मरने की बात है।
 
कुरैशी ने कहा कि मुझे पार्टी से निकालना हो तो निकाल देना। मुझे किसी का कोई डर नहीं है। पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाने पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
 
उन्होंने कहा कि देश की सभी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं।
 
मध्‍य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, ये कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व राज्यपाल श्रीमान कुरैशी साहब है। सुनिए भाई साहब के वक्तव्य विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में ,कांग्रेस की नीतियों के बारे में। इसीलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिन्दू कहते हैं। बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हों तो सुन लें।
 
अजीज कुरैशी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 24 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी