अमृता भी स्वयंवर के लिए तैयार

रविवार, 2 अगस्त 2009 (21:55 IST)
फिल्म अभिनेत्री अमृता राव भी राखी सांवत की तरह स्वयंवर करने को इच्छा रखती है।

इन्दौर में एक कार्यक्रम में आई अमृता ने राखी के स्वयंवर कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी ऐसा कर सकती है बशर्ते ऐसा करने से पहले वे यह देखेगी कि उन्हें ऐसा करने में क्या फायदा और कितना नाम मिलेगा।

फिल्म विवाह में अपने अभिनय से लोकप्रिय हुई अमृता ने अपने विवाह संबधी पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें