'नर्मदा-क्षिप्रा लिंक से ही दूर होगा जल संकट'

शनिवार, 30 मई 2009 (12:06 IST)
मालवांचल और उज्जैन की पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा-क्षिप्रा को जोड़ना ही एकमात्र उपाय है। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिले।

डॉ. जटिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मालवा और उज्जैन क्षेत्र में व्याप्त जल संकट के स्थायी समाधान के लिए नर्मदा-क्षिप्रा नदियों को आपस में जोड़ना अत्यावश्यक हो गया है।

इस मौके पर शिवराज ने आश्वासन दिया कि उज्जैन की पेयजल समस्या, औद्योगिक आवश्यकता की पूर्ति और सिंचाई व्यवस्था के लिए जल्दी ही प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

इस परियोजना का क्रियान्वयन युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान जटिया ने चंबल और गंभीर नदियों को संबद्ध कर प्रचुर जलापूर्ति की संभावनाओं को मूर्त रूप देने पर भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवांचल को स्थायी रूप से जल संकट से मुक्त करने संबंधी प्रयास होंगे।-नईदुनिया

वेबदुनिया पर पढ़ें