सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी। भारत आने के बाद सीमा ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा अब सचिन के साथ रह रही है और दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म भारत में हुआ है।
इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि उसकी एक बच्ची है, जो अभी अस्पताल में है। मर्सी पिटिशन पहले ही दाखिल की जा चुकी है। उसकी नागरिकता की प्रक्रिया भी चल रही है। हालांकि, बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।